कमलनाथ ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा- जनता मेरी उम्र नहीं काम देख रही है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया। कमलनाथ ने कहा कि बेहतर होता अगर गृह मंत्री अमित शाह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में रैली और जनसभा के लिए मध्य प्रदेश की जगह उन राज्यों में जाते, जहां इस क़ानून को लेकर लगातार विरोध हो रहा है।कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की शांत धरती पर इस कानून के नाम पर लोगों को गुमराह करने और माहौल खराब करने के लिए भाजपा नेताओं को आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के परिणामों से आपको जनता का रूख समझ लेना चाहिए।

कमलनाथ ने कहा कि हमने तो एक वर्ष में ही प्रदेश में अपने कामों के आधार पर बदलाव लाकर दिखा दिया है कि सरकार क्या होती है। 365 दिन में वचन पत्र के 365 वादों को पूरा कर बता दिया है कि हम काम में विश्वास रखते है, झूठी घोषणाओं, वादों में नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मेरी उम्र नहीं, काम देख रही है। इसी उम्र में उसने मुझ पर विश्वास कर आपकी पार्टी के कई युवा नेताओं की उम्मीदों पर पानी फेरा है।