शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहे फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि शादाब खान, साहिल, बसंत कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर आरोपियों से नगद रुपए जप्त किए गए हैं। मोनू उर्फ राहुल यादव लालाजी यादव को भी जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा है। अनुज केवट हीरालाल यादव नरेंद्र परमार को भी पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर हार जीत का दाव लगा रहे थे तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 3 हजार रूपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जुआ फड़ पर दबिश देकर किया जुआरियों को गिरफ्तार